रायपुर। एयरपोर्ट जा रहे कांग्रेसियों को फुंडहर के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एयरपोर्ट पर भाजपा की बैठक का कांग्रेस ने अनूठे तरीके से विरोध किया है. अमित शाह की ओर से एयरपोर्ट पर ली जा रही पार्टी नेताओं की बैठक का विरोध करते कांग्रेसी वहां जा रहे थे. कांग्रेसी पीले चावल और कांग्रेस भवन की चाबी लेकर अमित शाह को न्योता देने जा रहे थे, लेकिन फुंडहर के पास कांग्रेसियों को पुलिया ने रोक दिया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ कुछ कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे थे. पुलिस ने विकास उपाध्याय को उनके साथियों के गाड़ी से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया. विकास उपाध्याय का कहना था कि अगर अमित शाह के पास बैठक करने के लिए जगह नहीं है, तो वे कांग्रेस भवन में बैठक कर सकते हैं. हम उसे कांग्रेस भवन की चाबी देना चाहते हैं और उनके लिए चाय और नाश्ते का भी इंतजाम किया है.

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं और कांग्रसी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं के साथ उनकी मीटिंग का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये विमानपत्तन अधिनियम का उल्लंघन है. इधर भाजपा ने कहा है कि एयरपोर्ट पर कोई मीटिंग नहीं रखी गई है.

बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुआ लिखा था कि ‘भाजपा को अगर मीटिंग के लिए जगह की कमी हो, तो रायपुर के कांग्रेस भवन में @AmitShah का स्वागत है. आपको वहां मीटिंग कक्ष भी मिलेगा और चाय-नाश्ता भी. कांग्रेस पार्टी को विमानपत्तन अधिनियम के नियमों की रक्षा के लिए एवं आम लोगों की सुविधा के लिए कक्ष देने से कोई गुरेज नहीं है.’

अमित शाह के रायपुर पहुंचने पर कांग्रेसी उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे. कांग्रेसियों का कहना है कि वे शाह को मीटिंग के लिए लेने जा रहे हैं, ताकि उन्हें बीजेपी नेताओं के साथ एयरपोर्ट पर मीटिंग नहीं करनी पड़ी. वे कांग्रेस भवन में मीटिंग के लिए कक्ष देंगे. वे अमित शाह के लिए नाश्ता भी लेकर जा रहे थे. पुलिस ने फुंडहर के पास कांग्रेसियों को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.