रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाह ने कहा कि सरगुजा आना एक अद्भुत अनुभव रहा है. बीजेपी के इस रोड़ शो में जनता का साथ देखकर भरोसा हो गया कि जनता विकास का साथ देगी. लल्लूराम डॉट काम के सवाल- विकास के आधार पर टिकट दिया जाएगा या पार्टी व्यक्तिगत छवि को आधार बनाएगी? इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि ये पार्टी का अंदुरुनी मामला है इस पर सस्पेंस बने रहने दीजिए, इसका खुलासा क्यों करवाते हैं. इस दौरान सीएम रमन सिंह सवाल सुनकर मुस्कुराते रहे. शाह ने कहा कि हम 65 का लक्ष्य पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि कभी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश कभी बीमार राज्य की सूची में आता था. यह बीमार राज्य कांग्रेस शासनकाल की देन था. लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ बीमार राज्य से विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ रहा है. साथ ही शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है और हम दो इंजन वाली गाड़ी हैं, दुगनी रफ्तार से विकास कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज बिजली, कृषि, कनेक्टिविटी, सड़क, डिजिटल क्षेत्र में सबसे आगे बढ़ने वाला राज्य है. जो आगे की ओर बढ़ता जा रहा है. इस विकास के माध्यम से राज्य को एक नई दिशा मिली है.

शाह ने छत्तीसगढ़ के विकास को देखते हुए सीएम रमन को बधाई भी दी. और कहा कि रविवार को जिस तरह का माहौल अंबिकापुर में देखने मिला, उससे यह यकीन हो गया कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनना तय है. और हम 65 का लक्ष्य पूरा करेंगे. इस दौरान सीएम रमन सिंह के आलावा अनिल जैन, सरोज पाण्डेय, धरम लाल कौशिक, रामविचार नेताम मौजूद रहे.