सदी के महानायक Amitabh Bachchan के फैंस के लिए खुशखबरी है. प्रोजेक्ट के की शूटिंग के सेट पर Amitabh Bachchan एक बार फिर से लौट चुके हैं. उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन सदी के महानायक एक बार फिर से दोबारा ऊर्जा के साथ एक हफ्ते पहले ही सेट पर लौट चुके हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने आज खुद अपने ब्लॉग में दी है.

Amitabh Bachchan ने आज अपने ब्लॉग के जरिए बड़े ही रोचक अंदाज में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा, ‘ऑफ टू वर्क…कुछ लिम्प्स और स्लिंग से हटके….बट स्ट्राइडिंग ऑन.’ तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘फेस..टचअप और शॉट…राइटिंग में सुधार और चर्चा… वर्कफ्रंट पर मूड थोड़ा गंभीर होगा और यह पेज पर दिखेगा.’ इसके साथ अमिताभ ने अपनी खूब सारी तस्वीरें शेयर की हैं. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

बता दें कि प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान Amitabh Bachchan की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और टिशू फट गए थे. जिसके बाद हैदराबाद में डॉक्टरों ने अभिनेता का सिटी स्कैन करने के बाद उनको आराम करने की सलाह दी थी. इस वजह से बिग बी ने अपने फैंस से मिलना भी छोड़ दिया था, लेकिन पिछले रविवार ही उन्होंने जलसा के बाहर आ कर अपनी कुशलता जाहिर की थी. ‘प्रोजेक्ट K’ की अगर बात करें तो, फिल्म में Amitabh Bachchan खास रोल में नजर आएंगे. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …

फिल्म 2 पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के पहले पार्ट में कहानी में सस्पेंस दिखाई देगा तो वहीं दूसरे पार्ट में कहानी बताई जाएगी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसका निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला पार्ट तैयार हो चुका है.