हर कोई अपनी लाइफ में शादी की प्लानिंग जरूर करता हैं लेकिन वह शादी से पहले वह सभी काम कर लें जो शादी के बाद कर पाना मुश्किल होता हैं. इन्हीं में से एक हैं Solo Trip का प्लान जो शादी के बाद कई लोगों के लिए कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आप भी शादी से पहले Solo Trip का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ इंडियन डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए परफेक्ट रहेगी. ये डेस्टिनेशंस खूबसूरत होने के साथ ही सेफ और सिक्योर्ड भी हैं.

अंडमान निकोबार

रात को चमकते हुए समंदर को देखना चाहते हैं, तो आपको अंडमान निकोबार जाना चाहिए. प्रकृति की अनुपम सुंदरता और दूर दूर तक फैले साफ सुथरे बीच Solo Trip पर आपको रिलैक्स और एनर्जेटिक बनाने के लिए बेस्ट हैं. रात को यहां बीच पर लोग ब्लू सी देखने आते हैं, जो बायोलुमिनसेन्स के कारण चमकते हैं. खुद को बेहतरीन ट्रीट देना चाहते हैं तो शादी से पहले एक बार यहां जरूर जाएं. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

चिलिंग, लेह

अगर आपको ऊंचाई का शौक है, तो आपको लेह जाना चाहिए. लद्दाख के लेह में ट्रेकिंग के कई बेहतरीन स्पॉट्स हैं. चिलिंग लेह का एक गांव है, जहां से लेह 70 किलोमीटर दूर है. इस गांव की सबसे बड़ी खासियत है जांस्कर नदी जो कि फ्रोजन है. फ्रोजन नदी के किनारे बसा यह गांव बेहद खुबसूरत है. यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हैं. यहीं से चादर ट्रेक शुरू होता है, तो अगर आप चाहो, तो उसका भी मजा उठा सकते हैं.

पॉन्डिचेरी

Solo Trip के लिए पॉन्डिचेरी आपके लिए बेस्ट है. आपके लिए यह डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी है. कहते हैं तमिलनाडु से 160 किमी दूर इस जगह पर आपको फ्रांस वाली फीलिंग आती है. यहां लोग तमिल और अंग्रेजी से ज्यादा फ्रेंच बोलते हैं, क्योंकि यह एक फ्रेंच कालोनी है. यहां की गलियां और सड़कों पर फ्रेंच साइन बोर्ड मिल जायेंगे आपको. पॉन्डिचेरी के बीच की खुबसूरती भी गजब की है. यहां ज्यादा भीड़भाड़ नहीं रहती, तो आप सुबह सुबह योगा और मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

ऋषिकेश

ऋषिकेश तो आराम से आप शादी के बाद भी घूम सकते हैं लेकिन जरूरी है कि आप एक बार शादी के पहले भी जाएं, क्योंकि शादी से पहले आप बिना किसी रोकटोक के हर तरह के रोमांच का आनंद उठा पाएंगे. बंजी जंपिंग, जीप लाइनिंग, पैराग्लाइडिंग सब आप बिना किसी की अनुमति के कर पाएंगे. हो सकता है कि शादी के बाद आपको फिक्र और सुरक्षा का हवाला देकर ये सब करने से रोक दिया जाए इसलिए शादी से पहले ही आनंद उठाएं. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …

मेघालय

अभी आप पर जिम्मेदारियों का भार नहीं है. आप आराम से दोस्तों के साथ या फिर अकेले हरियाली के बीच झरनों का खूबसूरती को देखते हुए पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं. यदि ट्रेकिंग को लेकर आप उत्साही रहते हैं तो मेघालय आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां आप एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, शिलॉंग व्यू प्वाइंट, गारो हिल्स, खासी हिल्स आदि हैं. मेघालय में वो सब है जिसकी एक युवा को तलाश होती है. खूबसूरती और सुकून का ऐसा अद्भुत संगम और कहीं नहीं है.

शिलांग

शिलांग मेघालय का एक ऐसा शहर, जहां आपको सात राज्यों की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. शिलांग की एक और खासियत है कि यहां आपका ट्रांसपोर्ट का भी खर्च बच जाएगा, क्योंकि शिलांग बहुत छोटा शहर है, जिसे आप पैदल घूमकर भी देख सकते हैं. यहां के कृत्रिम लेक इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.