अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रभास (Prabash) और कमल हासन (Kamal Hassan) स्टारर साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर बिग बी ने अपने ब्लॉग में एक बड़ा खुलासा किया है. खुलासा करते हुए बताया कि इसके हिंदी वर्जन के एक गाने में उन्होंने अपनी आवाज दी है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में फिल्म में इस्तेमाल की गई हेवी कॉस्टयूम और प्रोस्थेटिक्स के बारे में बात किया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्लॉग में लिखा, ”हेवी कॉस्टयूम और प्रोस्थेटिक्स के साथ.. और कल्कि के लिए घंटों मेकअप.. जिसका दूसरा ट्रेलर आज जारी किया गया. और हां, हिंदी वर्जन के लिए मैंने एक गाना गाया. यह एक नॉन-सिंगर के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने जादू किया… और, यह सॉन्ग जल्द आने वाला है. यह गाना यूट्यूब और मेरे सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक और इंस्टा पर है.” Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
बता दें कि इस गाने की झलक दूसरे ट्रेलर में कुछ सेकंड के लिए दिखाई गई है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मोबाइल पर कॉल करें, घंटी बजती हुई सुनें, लेकिन अगर यह ऊपर ‘कॉलिंग’ कह रहा है… तो कॉल नहीं हो रही है. अगर यह ‘रिंगिंग’ कह रहा है तो समझें कि कॉल हो रही है. मुझे इसके बारे में कभी पता ही नहीं था… हे भगवान मैं कितना मूर्ख हूं… कुछ भी नहीं जानता… सीखने का ग्राफ नीचे की ओर बढ़ रहा है.”
‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा से होती है, जो दीपिका पादुकोण के किरदार को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, ”भगवान के अंदर पूरी सृष्टि बसती है और भगवान स्वयं आपके अंदर हैं.” इस ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच लड़ाई भी दिखाई गई है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है, वहीं निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक