मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना गुस्सा और दुख व्यक्त किया है. लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती रात कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर अब वो बुरी तरह ट्रोल हाे रहे हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती रात के 12 बजकर 41 मिनट पर बिना कुछ लिखे एक खाली एक ट्वीट किया है. उनके ट्वीट में सिर्फ T5356 लिखा था और आगे सब खाली छोड़ दिया है. ये एक ब्लैंक और साइलेंट पोस्ट है. वहीं, अब इस ट्वीट को लोग पहलगाम टेरर अटैक से जोड़ के देख रहे हैं और महानायक को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनके इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं.
गुस्साए यूजर्स ने कही ऐसी ऐसी बात
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस एक्स पोस्ट को कई लोगों ने डीकोड करने की कोशिश की है. इसका मतलब निकालते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘खामोशी बहुत कुछ कहती है.’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ये क्या कहना चाहता है?’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जया जी ने फोन छीन लिया क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?’ एक और ने कमेंट किया, ‘कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?’
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए. ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो लिख देते सर. ऐसे वक्त में आपको भारतीयों के साथ खड़ा रहना चाहिए था.’ एक शख्स ने लिखा, ‘साफ-साफ बात लिखने में क्या परहेज है.
बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने अनुभव, विचार और रिएक्शन ट्विट्स के जरीए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अपने नियमित पोस्ट के जरिए वो लोगों का मनोरंजन भी करते हैं और लोगों को जीवन का एक नजरिया भी पेश करते हैं. लेकिन पहलगाम हमले में कोई रिएक्शन नहीं देने पर उनके फैंस उनसे काफी नाराज हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक