नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल प्रदान किया जाता है. अमिताभ बच्चन को दिया जाने वाला ये 66वां दादा साहब फाल्के सम्मान होगा.

भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर दिया है. यह पुरस्कार 1969 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. और उस साल पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिवर्ष प्रस्तुत किया जाता है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.