आज पूरा देश एक्टर अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन मना रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले से भी अमिताभ बच्चन का खास कनेक्शन है. क्योंकि बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में करीब 15 साल पहले अमिताभ बच्चन ने एक महाविद्यालय खोलने का वादा किया था. हालांकि यह वादा आज भी अधूरा है. लेकिन फिर भी हर साल यहां के लोग 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाकर उन्हें उनके पुराने वादे की याद दिलाते हैं. इस साल भी अधुरा वादा याद दिलाया गया.

बाराबंकी के दौलतपुर गांव में लोगों ने अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हर साल की तरह इस बार भी पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से मनाया. इस दौरान बच्चों और ग्रामीणों ने केक काटकर अमिताभ बच्चन की लंबी आयु की कामना की. साथ ही एक दशक पुराने उस वादे की भी याद दिलाई जो उन्होंने इस गांव के लोगों से किया था. गांव के लोगों ने अमिताभ बच्चन से गांव में महाविद्यालय को शुरू कराने की अपील की.

इसे भी पढ़ें – ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में पहुंची निकहत जरीन और मीराबाई चानू, अमिताभ बच्चन के साथ किया डांस …

बता दें कि अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. करीब 15 साल पहले बाराबंकी के दौलतपुर गांव में अमिताभ बच्चन आए थे और इस दौरान उन्होंने गांव में ऐश्वर्या राय बच्चन कन्या महाविद्यालय स्थापित करने का वादा था. अमिताभ बच्चन ने दौलतपुर गांव में करीब 10 बीघे जमीन लेकर एक डिग्री कॉलेज की नींव भी रखी थी, लेकिन जो जमीन अमिताभ बच्चन ने ली थी. वह अभी तक वैसी ही पड़ी है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक