लखनऊ. कैराना चुनाव की आपाधापी के बीच मुलायम सिंह यादव ने आज फ़िल्म ‘102 नॉट आउट’ देखी. पॉप कॉर्न खाया और लस्सी पी. अमिताभ बच्चन को परदे पर देख कर यूपी के पूर्व सीएम ने कई बार तालियां भी बजाईं. दोपहर एक बजे वे अचानक वेव सिनेमा हॉल पहुंच गए. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद भगवती सिंह भी उनके साथ थे.

27 सालों बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने फ़िल्म में साथ काम किया है. उमेश शुक्ल की फ़िल्म ‘102 नॉट आउट’ एक पारिवारिक ड्रामा है. इसमें अमिताभ बच्चन 102 साल के बुज़ुर्ग का किरदार निभा रहे हैं. उनके 75 साल के बेटे का रोल ऋषि कपूर ने निभाया है. फिल्म में दोनों के बीच ग़ज़ब की केमिस्ट्री नजर आई है.

अमिताभ और ऋषि को नाचते गाते देख कर मुलायम सिंह यादव खूब हंसे. उन्होंने कहा, “अमिताभ जी की वजह से मैं फ़िल्म देखने आया हूं. क्या कमाल का अभिनय करते हैं वे.” फ़िल्म में 102 साल के अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि वो 118 साल तक जीने वाले आदमी का रिकॉर्ड तोड़ें. इसके लिए वे हमेशा ख़ुश और ज़िंदादिल रहते हैं. वहीं उनके बेटे ऋषि कपूर अभी से बोरियत और ग़ुस्से से भर चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव फ़िल्मों के शौक़ीन तो नहीं है लेकिन जब भी मौका मिलता है थियेटर में फ़िल्म देखना नहीं भूलते हैं. पिछले साल उन्होंने दो फ़िल्में देखी थीं. ‘बाहुबली’ उन्हें बहुत अच्छी लगी थी. रणवीर सिंह के कहने पर मुलायम ने फ़िल्म ‘बाज़ीराव मस्तानी देखी थी.