जोधपुर, राजस्थान। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबियत फिलहाल ठीक है. बिग बी ने ब्लॉग में लिखा था कि उनकी तबियत खराब लग रही है. बता दें कि फिलहाल अमिताभ जोधपुर में हैं, जहां वे फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां की शूटिंग कर रहे थे, जब उनकी तबियत खराब हुई.
अमिताभ बच्चन के इलाज के लिए मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम चार्टर्ड विमान से जोधपुर रवाना हुई थी. डॉक्टर्स ने उनकी पूरी जांच की. डॉक्टरों ने अमिताभ को आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल 2 दिनों तक अमिताभ ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की शूटिंग नहीं करेंगे. हालांकि वे फिलहाल मुंबई भी नहीं लौटेंगे और शूटिंग पूरी करने के बाद ही वापस आएंगे.
अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा है कि उनके पति के गर्दन, कमर और कंधे में तकलीफ थी, लेकिन अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन को लिवर से संबंधित बीमारी होने के साथ ही हेपेटाइटिस बी भी है. ऐसे में उनके फैंस उनकी तबियत को लेकर चिंतित हो गए थे.
वहीं सुपरस्टार रजनीकांत जो तीर्थ यात्रा के लिए देहरादून में थे, उन्होंने अमिताभ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.