रायपुर. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार जैसे 5 राज्यों को देश के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार बताने वाले नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में हुए विकास कार्यों के जमकर सराहना की है. उन्होंने ट्विट कर इस बारे में लिखा है कि इन जिलों में हुआ विकास देशभर के लिए एक उदाहरण है.
अमिताभ ने इन जिलों में अपने पिछले दौरों के अनुभव के आधार पर ये बातें कही है. इसके अलावा उन्होंने पिछले सालों में प्रदेश में हुए काम की भी तारीफ की है.