इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले की बांगरदा पंचायत का ग्राम अमोदा इंदिरा सागर बांध की डूब से प्रभावित है। जैसे ही बांध का जलस्तर 261 मीटर तक पहुंचता है, पूरा गांव बैकवाटर से घिर जाता है, जिससे गांव के 30 से ज्यादा परिवारों के सामने गंभीर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

रविवार को गांव के 70 वर्षीय मानसिंह बीमार हो गए। उनके परिजनों को उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ट्यूब पर खटिया बांधनी पड़ी, जिससे बेकवाटर पार कर उन्हें मूंदी में इलाज के लिए पहुंचाया गया। गांव के हर रास्ते पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को हर दिन जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरना पड़ता है।

महिला की अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझीः साथ में काम करने वाले ने एक लाख के लिए हथौड़ी से उतारा था मौत के घाट

गांव के एक निवासी शिवराम यादव ने बताया कि अमोदा में करीब 200 लोग निवास करते हैं। बारिश के मौसम में गांव पूरी तरह से बैकवाटर से घिर जाता है, जिससे ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों, को बहुत परेशानी होती है।

गांववासियों ने एनएचडीसी से 100 मीटर का ब्रिज और एप्रोच रोड बनाकर इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m