महासमुंद. जिले के पिथौरा ब्लाॅक के ग्राम लीलेसर की आदिवासी महिला के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की है. थाना प्रभारी ने मामले की जांच के बाद दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात कही है.

शासन की महती योजना कृषि ऋण से मिलने वाली राशि को निकालने जिला सहकारी बैंक पहुंची महिला राधा बाई बरिहा को जब खाते में रुपए नहीं होने की जानकारी मिली तो पीड़ित महिला तेंदुकोना थाने पहंुचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ठाकुरदिया खुर्द निवासी जनपद सदस्य एवं कृषि विभाग के सभापति अजय नायक ने मेरे घर गाली गलौज और धमकी देते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की पासबुक को छीनकर ले गया था.

तेंदुकोना जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाते में 38 हजार रुपए था. बैंक मैनेजर से पूछताछ करने पर पता चला कि अजय नायक द्वारा उक्त महिला के खाते से राशि का आहरण किया गया है. पूरे मामले की जांच तेंदुकोना थाना प्रभारी मनोरथ जोशी कर रहे. उन्होंने इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.