धर्मेंद्र यादव, सीहोर। सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि ठेकेदार ने गांव का सत्यानाश कर दिया। उन्होंने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह आष्टा विकासखंड के कुंडियानाथू गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत नल जल योजना के चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ताहीन काम पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने कार्य को निरस्त कर दिया। साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कहा कि ठेकेदार ने गांव सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने फोन कर मौके पर एई को भी बुलाया। और कहा कि लोगों की दो ही जरुरत की चीजे हैं, एक तो बिजली, दूसरा पानी। लेकिन यहां पानी वाले ने भी मार डाला और बिजली वाले ने भी मार डाला।

MP में फिर एक टाइगर का शिकार: पन्ना में शिकारियों ने करंट लगाकर मारा, कर्मचारी ने बाघ के पीछे-पीछे दौड़ते हुए बनाया VIDEO

मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले ही प्रदेश के सभी मंत्री व अफसरों को लोगों की मूलभूत जरुरतों का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देशों के बाद ही सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह मंगलवार को आष्टा विकासखंड के पांच गांवों का औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे थे।

पंजाब-गुजरात के ठेकेदारों को फटकार
अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंजाब व अहमदाबाद की निर्माण एजेंसियों के संचालकों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने ग्राम भील खेड़ी सड़क में निर्मित आरसीसी ओवर हेड टैंक और संपवेल आदि संरचनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं टंकी के पास बने वाल्व चेंबरए संपवेल की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर श्री आर के बिल्डर भटिंडा पंजाब को फटकार लगाई। साथ ही शेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम मैना, कुंडिया नाथू, खड़ीहाट में कॉन्ट्रैक्टर दल्लु गुप्ता भोपाल के द्वारा किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। अतरलिया, जावर में बीएल इंफ्रा अहमदाबाद के द्वारा किए जा रहे कार्य का भी निरीक्षण किया।

मप्र सरकार के ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ की नेता प्रतिपक्ष ने की तारीफ: गोविंद सिंह बोले- गरीबों को हक मिले, लेकिन कागजों तक न सिमट जाए योजना

बेहतर कार्य करने पर हो चुके हैं सम्मानित

बता दें कि जलजीवन मिशन में बेहतर कार्य करने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह प्रदेश स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि उनके कार्यों को देखते हुए ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनको अपने जिले में लेकर आए हैं।

हादसा: मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौत, सिंगरौली में मालगाड़ी की चपेट में आया छात्र, ग्रामीणों ने पायलट और लोको पायलट को पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus