जनवरी का महीना जल्द ही खत्म हो जाएगा और फरवरी के आगमन के साथ ही हम सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है अमृत उद्यान के खुलने का। जी हां, राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान (पूर्व में मुगल गार्डन) हर साल फरवरी में आम जनता के लिए खोला जाता है। चलिए जानते हैं इस साल अमृत उद्यान कब से कब तक खुलेगा? अमृत उद्यान खुलने का समय क्या रहेगा? अमृत उद्यान का टिकट कितना होगा? अमृत उद्यान किस दिन बंद रहेगा?
राष्ट्रपति सचिवालय ने राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा कर दी है। इस साल अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस दौरान देशभर से आने वाले पर्यटक राष्ट्रपति भवन के इस ऐतिहासिक और मनमोहक उद्यान की सुंदरता को नजदीक से निहार सकेंगे।

किस दिन बंद रहेगा अमृत उद्यान?
राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान को सप्ताह में छह दिन, मंगलवार से रविवार तक, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। अमृत उद्यान में एंट्री के लिए अंतिम समय शाम 5:15 बजे निर्धारित किया गया है। बता दें कि, यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर लगाया गया पीला गुलाब सहित 200 से ज्यादा किस्मों के फूल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, नियमित रखरखाव के कारण हर हफ्ते सोमवार को इसे बंद रखा जाएगा। इसके अलावा होली के अवसर पर 4 मार्च 2026 को भी अमृत उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा। हर साल कुछ सीमित दिनों के लिए खुलने वाला यह उद्यान राजधानी में प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण माना जाता है। लोग बड़ी बेसब्री से अमृत उद्यान के खुलने का इंतजार करते हैं।
अमृत उद्यान में एंट्री फीस कितनी है?
अमृत उद्यान में एंट्री पूरी तरह नि:शुल्क है। कोई भी व्यक्ति जो अमृत उद्यान देखना चाहता है वह राष्ट्रपति भवन के विजिटर पोर्टल के जरिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। इसके अलावा बिना पूर्व बुकिंग के आने वाले आगंतुक एंट्री गेट के पास उपलब्ध सेल्फ-सर्विस कियोस्क पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
राष्ट्रपति भवन के किस गेट से होगी एंट्री
अमृत उद्यान देखने के लिए आने वाले आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 35 से ही एंट्री और एग्जिट करना होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के जंक्शन पर मौजूद है। आगंतुकों की सुविधा के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में शटल बस सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सर्विस सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलाई जाएगी और बसों पर ‘शटल सर्विस फॉर अमृत उद्यान’ का बैनर लगा होगा। अमृत उद्यान घूमने आने वाले आगंतुकों के लिए यहां पर फूड कोर्ट, व्हीलचेयर और पार्किंग की सुविधा भी होगी और आप यहां से कुछ यादगार चीज भी खरीदकर ले जा सकते हैं।
बच्चों के लिए खास
इस मौसम में अमृत उद्यान में घूमने वालों को कई आकर्षण देखने को मिलेंगे। यहां की बबलिंग ब्रुक, घुमावदार जलधारा, स्टेपिंग स्टोन्स और रिफ्लेक्टिंग पूल खास आकर्षण हैं। बच्चों और परिवारों के लिए बाल वाटिका में 225 साल पुराने शीशम के पेड़ की कहानी, ट्री हाउस और नेचर क्लासरूम जैसी रोचक व्यवस्थाएं की गई हैं। यही नहीं, बोन्साई गार्डन और सर्कुलर गार्डन में कई प्रकार की वनस्पतियां और फूल भी देखने को मिलेंगे।
करीब 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। यह उद्यान मुगल और ब्रिटिश स्थापत्य शैली का अनूठा संगम है। रंग-बिरंगे मौसमी फूलों, फव्वारों और हरे-भरे पेड़ों से सजा यह उद्यान न सिर्फ शांति का अनुभव कराता है, बल्कि क्यूआर कोड जैसी सुविधाओं के जरिए आप यहां के पेड़-पौधों और फूलों के बारे में और बारीकी से जान सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


