रायपुर. खाद्य विभाग ने आज अमृतसरी रेस्टोरेंट और सुदेश हॉटल में छापा मारा है. अमृतसरी रेस्टोरेंट से जाँच के लिए 2 नमूने लिए गए हैं. वहीँ सुदेश हॉटल से भी 2 नमूने लिए गए हैं. अमृतसरी रेस्टोरेंट से गुड़ पाग और झुर्गा सब्जी के नमूने लिए गए हैं. रेलवे स्टेशन स्थित सुदेश हॉटल से ग्रीन चटनी और सांभर का नमूना लिया गया है. जाँच के दौरान सुदेश हॉटल से फ़ूड लाइसेंस भी नहीं मिला है. खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त अश्वनी देवांगन ने बताया कि सुदेश हॉटल को लाइसेंस दिखाने 5 दिन का समय दिया गया है.
दोनों प्रतिष्ठानों से फ़ूड सिक्योरिटी एंड स्टैण्डर्ड एक्ट के तहत नियमों का कड़ाई से पालन करने सख्त हिदायत दी गई है. दोनों प्रतिष्ठानों से लिए गए 4 जाँच नमूने को जाँच के लिए लैब भेजा गया है. जाँच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही खाद्य विभाग ने आज बीते दिनों पचपेढ़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में छापा मारने पर लिए नमूनों का रिपोर्ट भी जारी कर दिया है.
विभाग ने बताया कि कलर्स मॉल के सुपर बाजार से पैक किया गया चावल आटा, पैक किया गया बेसन और पैक घी जाँच नमूने के तौर पर लिया गया था. जिसमें बेसन मिस ब्रांडेड और घी भी मिस ब्रांडेड और मिस लोडिंग पाया गया है. साथ ही जय स्तम्भ चौक के पास स्थित सुधाधाम रस केंद्र से बीते दिनों खाद्य विभाग ने छापा मारकर मीठे नीबू का रस का नमूना लिया था, जो कि सब स्टैण्डर्ड पाया गया है. खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त अश्वनी देवांगन ने आगे बताया कि अब इन दोनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.