पंजाब. वारिस पंजाब दे के चीफ, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अमृतपाल पंजाब में ही छुपा हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो वो अमृतसर स्वर्ण मंदिर के श्री अकाल तख्त साहिब या बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है. ये इनपुट मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसके बाद दोनों जगहों पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए 3 शर्तें रखी हैं. जिसमें –
- पहली शर्त है कि- पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट न की जाए.
- दूसरा- उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए.
- तीसरा- उसके सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए.
बता दें कि मंगलवार रात पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा की जानकारी मिली थी. ये फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी. इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला था. जानकारी के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख कुछ दूर जाकर युवक इनोवा छोड़कर भाग निकले। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि जांच में इनोवा का नंबर फर्जी निकला है.
इंटरव्यू के बाद सरेंडर करने वाला था अमृतपाल !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था, जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस को उसके आने की सूचना लग गई. हालांकि पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक