Amritsar-Howrah Mail: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार बड़ी घटना हो गई है. देर रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में ब्लास्ट हो गया. यह धमाका अमृतसर-हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ. घटना के बाद यात्री बुरी तरह डर गए थे. इस दौरान गाड़ी की पिछली जनरल बोगी में बैठे चार यात्री घायल हो गए.
बताया जा रहा है की ट्रेन के डिब्बे में बाल्टी में बम रखा हुआ था और शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई जिसके कारण लगातार एक के बाद एक बम फूटने लगे बम की आवाज से यात्री बेहद डर गए और अपनी जान बचाने के लिए वह चलती गाड़ी से कूदने लगे, जिसके कारण कई लोगों को चोट आई है और कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर आए. जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था. बाल्टी में पटाखे रखे थे. बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ. घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए. पुलिस की जांच अभी जारी है. (Amritsar-Howrah Mail)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें