नई दिल्ली। अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar-Jamnagar Corridor) के तहत NH-754A के राजस्थान और गुजरात सीमा से संतालपुर खंड तक 6 लेन के एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड हाईवे की परियोजना प्रगति पर है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार ये खंड भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) और चरण-1 के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर बनाया जा रहा है. एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद, इस खंड के भीतर यात्रा का समय 2 घंटे कम हो जाएगा और यात्रा दूरी 60 किमी कम हो जाएगी.

गडकरी ने ट्वीटर पर कहा कि पूरे खंड में प्रदूषण स्तर, मध्य और एवेन्यू प्लांटेशन को कम करने से पारिस्थितिकी तंत्र समृद्ध होगा और SDGs (सतत विकास लक्ष्य) को बढ़ावा मिलेगा. यह खिंचाव सीमा बलों/सशस्त्र बलों/सैन्य वाहनों आदि की आसान आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा क्योंकि यह भारत-पाक सीमा के करीब है. मंत्री ने कहा कि सरकार उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के माध्यम से भारत को बदलने के लिए सक्रिय रूप से प्रतिबद्ध है.

इन शहरों से जुड़ेगा कॉरिडोर

प्रमुख 1,224 किलोमीटर लंबा अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर NHAI की ओर से 26,000 करोड़ रुपये की कुल पूंजीगत लागत पर विकसित किया जा रहा है. सितंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. कॉरिडोर पंजाब, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों में भटिंडा, अमृतसर, संगरिया, बीकानेर, सांचौर, जामनगर और समखियाली के आर्थिक शहरों को जोड़ेगा.

इसे भी पढ़ें :