
अमृतसर। अमृतसर थाना कोतवाली के अधीन आते गुरुद्वारा अटल राय साहिब में एक लड़की की मौत हो गई है। यह मौत छत से गिरने से हुईं है। किसी को यह जानकारी नहीं है कि लड़की कैसे गिरी और क्या हुआ। कुछ इस घटना पर संदेह भी जाहिर कर रहे हैं कि कहीं युवती ने आत्महत्या तो नहीं की है।
पुलिस को इस घटना की सूचना तुरंत दी गई, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है। जब वह गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की छठी मंजिल पर पहुंची तो वहां से वह सीधे नीचे आ गिरी।इसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई वारदात हुई है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि युवती कहां से आई और उसका नाम क्या है इसकी जानकारी नहीं हुई है, फिलहाल उसके शव को मर्चुरी में रख दिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ था वह कैसे गिरी।
- कल ‘छावा’ फिल्म देखेंगे CM डॉ. मोहन, कैबिनेट मंत्री और MLA के साथ देखेंगे संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी
- निरहुआ ने आम्रपाली के साथ ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया में VIDEO हुआ वायरल
- राजामौली की फिल्म SSMB-29 की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक, खूबसूरत वादियों में एक्शन करते दिखे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, एक झलक पाने उमड़ी फैंस की भीड़
- चेंबर चुनाव में कांग्रेस की निगाहें, उतार सकती है उम्मीदवार
- Lalluram Impact: लात कांड पर नपगए नेताजी, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा को BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस