अमृतसर। अमृतसर थाना कोतवाली के अधीन आते गुरुद्वारा अटल राय साहिब में एक लड़की की मौत हो गई है। यह मौत छत से गिरने से हुईं है। किसी को यह जानकारी नहीं है कि लड़की कैसे गिरी और क्या हुआ। कुछ इस घटना पर संदेह भी जाहिर कर रहे हैं कि कहीं युवती ने आत्महत्या तो नहीं की है।
पुलिस को इस घटना की सूचना तुरंत दी गई, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है। जब वह गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की छठी मंजिल पर पहुंची तो वहां से वह सीधे नीचे आ गिरी।इसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई वारदात हुई है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि युवती कहां से आई और उसका नाम क्या है इसकी जानकारी नहीं हुई है, फिलहाल उसके शव को मर्चुरी में रख दिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ था वह कैसे गिरी।
- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का एक बार फिर सामने आया ‘कॉमन मैन’ अवतार, महाराष्ट्र का कार्यभार संभालने के लिए पकड़ी तेजस एक्सप्रेस
- दिल्ली में रफ्तार का कहर, फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरी कार और बाइक, Watch Video
- हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर: राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होगी 4 फ्लाइट, कल से बेंगलुरु के लिए नई उड़ान, 16 सितंबर से दिल्ली के लिए एक और Flight
- अरे…क्या कुसूर था उस मासूम का! क्रूर मां-बाप ने 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया, रोने की आवाज सुनकर पहुंचा चरवाहा, मामला जानकर फट जागा कलेजा
- CG News: 10 बड़े नक्सली लीडर्स के सफाये के बाद DGP ने जवानों के साथ खाया ‘बड़ा खाना’