अमृतसर। अमृतसर थाना कोतवाली के अधीन आते गुरुद्वारा अटल राय साहिब में एक लड़की की मौत हो गई है। यह मौत छत से गिरने से हुईं है। किसी को यह जानकारी नहीं है कि लड़की कैसे गिरी और क्या हुआ। कुछ इस घटना पर संदेह भी जाहिर कर रहे हैं कि कहीं युवती ने आत्महत्या तो नहीं की है।
पुलिस को इस घटना की सूचना तुरंत दी गई, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है। जब वह गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की छठी मंजिल पर पहुंची तो वहां से वह सीधे नीचे आ गिरी।इसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई वारदात हुई है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि युवती कहां से आई और उसका नाम क्या है इसकी जानकारी नहीं हुई है, फिलहाल उसके शव को मर्चुरी में रख दिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ था वह कैसे गिरी।
- गया में नीतीश कुमार की जनसभा में बड़ा हादसा टला, बेलागंज में मंच धंसा – CM बोले पहले भय का माहौल था, अब बिहार बदला है
- रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी ठोकर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल
- IPS डॉ. संतोष के संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयास पर लिखित किताब का प्रकाशन, सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डीजीपी को भेंट की पुस्तक
- बोधगया में बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, NDA की बढ़त बरकरार, बिहार में फिर आएगी बहार
- पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामला अपडेट: डीएसपी समेत 7 ओडिशा पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश…

