
अमृतसर। अमृतसर थाना कोतवाली के अधीन आते गुरुद्वारा अटल राय साहिब में एक लड़की की मौत हो गई है। यह मौत छत से गिरने से हुईं है। किसी को यह जानकारी नहीं है कि लड़की कैसे गिरी और क्या हुआ। कुछ इस घटना पर संदेह भी जाहिर कर रहे हैं कि कहीं युवती ने आत्महत्या तो नहीं की है।
पुलिस को इस घटना की सूचना तुरंत दी गई, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है। जब वह गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की छठी मंजिल पर पहुंची तो वहां से वह सीधे नीचे आ गिरी।इसके बाद से ही सवाल उठ रहा है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई वारदात हुई है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि युवती कहां से आई और उसका नाम क्या है इसकी जानकारी नहीं हुई है, फिलहाल उसके शव को मर्चुरी में रख दिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ था वह कैसे गिरी।
- ‘योगी के राज में दबंगों का बोलबाला’ : न कानून का डर, न सरकार का, सरेराह हो रहे अपराध, फिर भी सब कुछ ठीक होने का खोखला दावा कर रहे सत्ताधीश’
- महिला सुरक्षा पर गरमाई सियासत: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की ये मांग…
- Mauganj Violence: हत्याकांड के विरोध पर सड़कों पर उतरा ब्राम्हण समाज, बाजार कराया बंद, प्रदर्शन कर सरकार को दी ये चेतावनी
- आफत बना बंदर… AC बोगी की छत पर बैठ आगरा से पहुंचा ग्वालियर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, VIDEO
- Land For Job Case: ईडी ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल, लंच के दौरान मीसा भारती ने मां और भाई को खिलाया खाना