नई दिल्ली। अमूल और मदर डेयरी का दूध जांच में फेल हो गया है. इसमें मिलावट पाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी दी कि अमूल और मदर डेयरी का दूध मानकों पर खरा नहीं उतरा है. दोनों ब्रांड के दूध में वसा और दूसरे घटक की मात्रा निर्धारित स्तर पर नहीं पाया गया.

हालांकि सत्येंद्र जैन ने ये भी माना कि दूध असुरक्षित नहीं था, लेकिन इसमें फैट की जगह पानी मिला हुआ था. उन्होंने कहा कि वसा की मात्रा 5 फीसदी की जगह 3 फीसदी ही पाई गई. उन्होंने बताया कि 21 सैंपल में मिलावट थी. उन्होंने बताया कि अब पनीर और दूसरे दुग्ध उत्पादों की जांच भी की जाएगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी मामलों को कोर्ट में दिया जाएगा और 5,000 से पांच लाख रुपए तक जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 18 खाद्य निरीक्षकों को नियुक्त किया है, जिसके बाद अब खाद्य पदार्थों की जांच में तोजी आई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई उत्पाद असुरक्षित पाया गया, तो उसके लिए छह महीने से तीन साल तक की जेल हो सकती है.