Amul Milk Price Increases: अमूल दूध आज यानी 1 मार्च से 2 रुपया महंगा हो गया. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देश भर के सभी बाजारों में अमूल दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. नई कीमतें आज यानी 1 मार्च से लागू हो गई है.

एक तरफ टीवी पर अमूल दूध पीता है इंडिया वाला विज्ञापन चल रहा था. दूसरी तरफ यह खबर चल रही थी कि अमूल दूध का दाम बढ़े (Amul milk new price). अब ये कंपनी ही बताएं कि अमूल दूध (Amul milk) अब कैसे पिएगा इंडिया?

आखिर, गरीब इंसान करे तो क्या करे…

हो सकता है कि बहुत से लोगों के लिए अमूल दूध के 2 रुपए दाम बढ़ना कोई बड़ी बात ना लगे लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार हर चीज को बड़े जोड़-चेतकर चलते हैं. एक समय एक पैकेट पर दूध की कीमत का 2 रूपए बढ़ना भले ही ज्यादा न लगे लेकिन जब रोज के दो समय की चाय और रात में बच्चों के दूध पीने की बात होगी तो महीने के बजट पर असर तो होगा ही.

प्रकार वजन पुराने दाम (रुपए में) नए दाम (रुपए में)
अमूल डायमंड 500 मिली 31 32
अमूल डायमंड 1 लीटर 61 63
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 30 31
अमूल भैंस का दूध 1 लीटर 59 61
अमूल गोल्ड 500 मिली 29 30
अमूल गोल्ड 1 लीटर 57 59
अमूल गोल्ड 2 लीटर 112 116
अमूल गाय का दूध 500 मिली 25 26
अमूल गाय का दूध 1 लीटर 49 51
अमूल ताजा 500 मिली 24 25
अमूल ताजा 1 लीटर 47 49
अमूल ताजा 2 लीटर 92 96
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 500 मिली 21 22
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 1 लीटर 41 43

OMG! Kacha Badam Singer भुबन को लेकर बुरी खबर…