खूबसूरत नैन नक्श वाली एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन (Amy Jackson) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. ये हसीन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी करने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी किया है. इस बैचलरेट पार्टी को एन्जॉय करते हुए एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

शादी करने जा रही Amy Jackson

बता दें कि एमी जैक्सन (Amy Jackson) कााफी लंबे समय से एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ रिलेशन में हैं. एक्ट्रेस अब उनके साथ शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले एमी ने गर्ल गैंग के साथ एक्ट्रेस ने बैचलरेट एन्जॉय करते हुए खूबसूरत फोटोज दिखाया है. एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने गर्ल गैंग के साथ प्राइवेट जेट पर बैचलरेट पार्टी किया है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं एमी

अपनी बैचलरेट फोटोज में एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने व्हाइट कलर का सूट, सिर पर हैट और हाथों में नेट ग्लव्स पहने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. पहली फोटो में वह बॉसी लुक में जेट की सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रही हैं. ब्राइड टू बी यानी एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने प्राइवेट जेट में लजीज व्यंजन का भी मजा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल भी बिताया है. हालांकि, वह कब शादी कर रही हैं, इसकी डेट उन्होंने नहीं बताई.

एक बेटे की मां हैं एमी

बता दें कि एड वेस्टविक (Ed Westwick) से पहले एमी जैक्सन बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू के साथ रिलेशन में थीं. उनसे एमी को पांच साल का एक बेटा है. जॉर्ज से ब्रेकअप के बाद एमी की लाइफ में एड वेस्टविक की एंट्री हुई. दोनों अब जल्द ही शादी करने वाले हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो एमी जैक्सन (Amy Jackson) ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘एक दीवाना’, ‘सिंह इज ब्लिंग’, कन्नड़ मूवी ‘द विलेन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.