संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में मालगाड़ी से बोलेरो वाहन की टक्कर हो गई। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद बताया गया कि माॅक ड्रिल (mock drill) कराया गया है। रेलवे की ओर से अधिकारी कर्मचारियों में सक्रियता लाने के लिए यह किया जाता है।

विदिशा जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम चौराहे के रेलवे फाटक पर एक बोलेरो की मालगाड़ी से टक्कर होने की सूचना जारी की गई थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस, कोतवाली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा एम्बुलेंस और अन्य बचाव से संबंधित प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने वाले मौके पर पहुंचे।

Read More : कलेक्टर जनसुनवाई में महिला ने खुद पर उड़ेला पेट्रोलः पुलिसकर्मियों ने बोतल छीनकर बचाई जान, थाने में कार्रवाई नहीं होने से थी नाराज

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो मालूम हुआ कि यह रेलवे की ओर से मॉक ड्रिल है। रेलवे की ओर से अधिकारी कर्मचारियों में सक्रियता लाने के लिए कभी कभी बिना सूचना के मॉक ड्रिल किया जाता है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा, पुलिस और रेलवे के उच्च अधिकारियों की परीक्षा होती है। इसमें काल्पनिक दुर्घटना का कंट्रोल पर मैसेज करके दुर्घटना में मौके पर कितने समय में कौन-कौन अधिकारी कर्मचारी और एंबुलेंस आदी तत्परता से पहुंचते हैं। इसकी परीक्षा की जाती है।

SI की दबंगई: शराब के नशे में युवक को पीटा, पटवारी का पेपर देकर लौटा था, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus