अजय गुप्ता,कोरिया. जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक 8 साल एक मासूम बच्ची के साथ पहले तो अनाचार किया. इसके बाद उस मासूम के गुप्तांग में डंडा डाल दिया और इस वहशियाना हरकत को अंजाम देने के बाद जब उसे अपने पहचान लिए जाने का भय सताने लगा तो उसने दर्द से चीखती मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी.
चनवारीडांड थाना खडगवां निवासी एक व्यक्ति ने थाना पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 8 साल की बच्ची जो 24 मार्च की शाम चनवारीडांड मेला बाजार घूमने के लिए निकली थी लेकिन वह रातभर घर नहीं पहुंची. उसके बाद दूसरे दिन उसका शव चनवारीडांड मंदिर के पास खेत में पड़ा हुआ मिला. जिसका सर पत्थर से बुरी तहर से कुचला हुआ था. उसे आशंका थी कि उसकी बच्ची के साथ किसी ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है.
इस सूचना पर थाना खड़गवां में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया. नवरात्र का समय एवं दुर्गा अष्टमी होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. ऐसी स्थिति में इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए अत्यंत ही कठिन चुनौती थी.
पुलिस टीम जांच कर रही थी उस दौरान टीम को मुखबिर से पता चला कि घटना के समय संदेही सचिन केशरवानी उर्फ भोलू 20 वर्ष निवासी खड़गवां को घटना स्थल के आसपास देख गया था. युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है. इस सूचना पर सचिन केशरवानी को थाना लाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा मासूम बालिका के साथ उसकी हत्या के पूर्व बलात्कार करना तथा पहचान लिए जाने के भय से हत्या करना स्वीकार किया. इस दौरान उसने नाबालिग के साथ जो बर्बरता की उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए.