रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मोटिवेशनल स्पीकर, एन एक्सीडेंटल इंजीनियर के तौर पर पहचान बनाने वाले रज्जू कुमार ओएचएस एवं सामजिक योगदान के लिए लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्रम विभाग के अधिकारी रज्जू कुमार न केवल प्रादेशिक बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले पहले सरकारी अधिकारी हैं.

रज्जू कुमार को छात्र जीवन में सर्वश्रेष्ठ छात्र, सरकारी कामकाज के दौरान सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और छग कला गौरव के अलावा कोविड वॉरियर के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके कार्यो जिसमें कोविड अवधि अपने शासकीय कार्य के अलावा तीन माह तक हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था, फंसे हुए श्रमिकों, छात्रों, परिवारों के लिए उन्होने अपने शासकीय कार्य के अलावा अतिरिक्त प्रयास से किया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ में भारत में प्रथम आईएसओ मान्यता प्राप्त हाईजिन लैब की स्थापना की है.