प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) जोन में एक उच्च अधिकारी को आए एक गुमनाम शिकायती Mail से हड़कंप मच गया है. मेल किस अधिकारी को आया है और किस ई-मेल आईडी से आया है ये बेहद ही गोपनीय रखा गया है. लेकिन शिकायत के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है.

गयाजी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन स्टेशनों पर फिर रुकेगी सियालदह एक्सप्रेस

इस शिकायत में लंबे समय से जमे स्टॉफ का भी जिक्र है, जोनल सूत्र बताते है कि शिकायत में एक अधिकारी के कैरेक्टर को लेकर भी कई आपत्तिजनक बाते लिखी हुई है. यही कारण है कि ये शिकायत और इससे जुड़ी बाते तेजी से आग की तरह अधिकारियों में फैल गई.

बात यही नहीं रूकी एक अधिकारी ने तो अपने चेंबर में तमाम स्टॉफ को बुलाकर ये तक पूछ लिया कि इस शिकायत में मुझे लेकर आपत्तिजनक बाते लिखी हुई है, क्या मैं ऐसा हूं ?

एक सूत्र ने बताया कि शिकायत में बहुत सी इंटरनल बाते लिखी हुई है, जो किसी विभागीय जानकार का परिचय दे रही है. लेकिन सवाल ये है कि इस गुमनाम शिकायतकर्ता का उद्देश्य क्या है ?

उक्त विभाग में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि एक अधिकारी इन दिनों अपने अधिनस्थ स्टॉफ को जमकर फटकार लगा रहे है, संभवतः इसी से परेशान होकर ये गुमनाम शिकायत की चाल हो. लेकिन इस गुमनाम शिकायत को लेकर कई सारे बाते हवा में उड़ रही है, इस शिकायत के बाद एक अधिकारी के डिपार्टमेंट छोड़कर डेप्यूटेशन में जाने की भी चर्चा है और इसके लिए उन्होंने खूब जैक लगाना भी शुरू कर दिया है.