मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा ली गई प्रेस कान्फ्रेंस का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने चारों जजों की तारीफ की है. ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि जजों के खिलाफ किसी तरह की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि ”सरकार को न्याय व्यवस्था में कोई दखल न देकर उसे काम करने देना चाहिए. जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत की जांच होनी चाहिए. अगर कुछ गलत नहीं है तो डर किस बात का?”

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता लेकर देश के शीर्ष कोर्ट में प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगाए थे साथ ही लोकतंत्र पर खतरा बताया था.

जिस पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ”न्याय देवता को गूंगा बहरा करने का प्रयत्न हो रहा है. सिर्फ चुनाव जीतने का काम चल रहा है. कल जो हुआ बहुत ही हैरान करने वाला है. यह प्रश्न उठने लगा है कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा करें या नही.”