हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां ऑक्सीजन की किल्लतों से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इंदौर के एक बुजुर्ग ग्रामीण ने पीपल के पेड़ पर ही अपना डेरा डाल दिया है. ये बुजुर्ग प्राणवायु ऑक्सीजन के जरिए जिंदगी बचाए रखने की अनूठी सीख दे रहे हैं.
बुजुर्ग रंगवासा के रहने वाले 68 वर्षीय राजेंद्र पाटीदार हैं. ये रोजाना शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीपल के पेड़ पर ही अपना डेरा जमाकर बैठते है. लिहाजा उन्हें जब भी मौका मिलता है वे शरीर को स्वस्थ रखने और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पीपल के पेड़ पर चढ़ जाते हैं. इसके लिए उन्होंने पेड़ पर एक कुर्सी का मचान बना रखा है. इतना ही नहीं राजेंद्र पीपल के पेड़ पर इतन फर्राटे से चढ़ते है कि देखने वाले अचंभित रह जाते हैं.
राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं, उन्हें कोई बीमारी नहीं है. उन्होंने ने इसकी वजह बताया कि शुद्ब ऑक्सीजन, पर्यावरण से प्रेम, कपालभाति, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम भी पेड़ के ऊपर ही कर लेते हैं. उनका कहना है कि जबसे ऑक्सीजन की किल्लत हुई है, तभी से वे पेड़ पर चढ़कर ऑक्सीजन ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप, कहा- नौकरशाह बीजेपी के गुलाम बनकर काम कर रहे, जानिये क्या है मामला
ग्रामीण हो रहे प्रेरित
राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि उनके इस अनूठे प्रयास के बाद अब गांव के कई बुजुर्ग भी प्रेरित हो रहे हैं. वे भी इस तरह के प्रयास कर रहे हैं. पेशे से किसान राजेंद्र पाटीदार के घर के पास 2-3 पीपल के पेड़ हैं. बुजुर्ग पाटीदार की इस पहल को देखकर लोग खुश हैं और उनकी अनूठी पहल की सराहना हो रही है. उन्होंने बताया कि पहले उनके परिवार के सदस्य विरोध कर रहे थे, अब वे उनका समर्थन कर रहे हैं. इस दौरान वे पेड़ के ऊपर से ही लोगों से बात करते हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण रोकने एमपी में बढ़ेगा जनता कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने फोन कर कमलनाथ से मांगा समर्थन, जानिये क्या कहा पूर्व सीएम ने
ऑक्सीजन लेवल दुरस्त
उन्होंने बताया कि इंदौर में ऑक्सीजन की कमी होने से अस्पतालों में कई लोगों की मौतें हो रही हैं तो वे प्राकृतिक तरीके से ऑक्सीजन लेने की अपनी इस अनूठी विधि को अपनाए. इस दौरान वे पीपल के पेड़ पर जाकर बैठने लगे. वहीं उनका ऑक्सीजन लेवल 68 साल की उम्र में भी 99 बना हुआ है. वहीं चढ़ने उतरने से भी उनका शरीर फिट रहता हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक