रायगढ़ । वन परिक्षेत्र से तमनार रेंज की ओर हाथी का एक दल जा रहा था। जहाँ केलो नदी को पार करने दौरान एक हाथी की पानी मे डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी देर शाम वन विभाग तब लगी जब नदी मे हाथी की पीठ पानी के उपर दिखी। जानकारी मिलते ही शनिवार को जब हाथी को निकालने वन विभाग का दल पहुचा तो वहा अचानक हाथियो का दल आ धमका जब पहुंची तो वहां हाथियों का दाल आ धमका और रेस्क्यू टीम को अपनी जान बचाकर भागना पडा । लेकिन बाद मे पानी के बहाव से हाथी का शव किनारे पर आ गया। जिसके वन विभाग ने अपने संरक्षण मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि एक ओर वन विभाग वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मना रहा है और वही दूसरी ओर एक हाथी की नदी में डूबने से मौत हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रात जुनवानी की आस से कसडोल तमनार रेंज की ओर हाथी का दल जा रहा था। रास्ते मे केलो नदी को पार करते दौरान एक हाथी पानी मे फंस गया और उसकी संभवतः मौत हो गई। देर शाम को हाथी के पीठ को कुछ लोगो ने देखा और मामले की जानकारी वन अमला को दी गई, लेकिन रात होने व नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण उसे निकालना मुश्किल हो गया।

Sdo का मोबाइल स्विच ऑफ
घरघोड़ा उप वन मंडलाधिकारी के मोबाइल पर इस संबंध में जानकारी लेने के लिए काल किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। विदित हो कि घरघोड़ा sdo पहारे का शासकीय नंबर का मोबाइल अक्सर बंद मिलता है और स्विच ऑन रहने पर कॉल भी रिसीव नही किया जाता है। इस से पहले भी यहाँ कई वन्यप्राणियो की मौत हो चुकी है। sdo घरघोड़ा के खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन कड़ी कार्यवाही उनके खिलाफ अब तक नही की गई है।