दिनेश कुमार द्विवेदी, मनेन्द्रगढ़। रामनवमी पर मनेन्द्रगढ़ जिले से सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देश में रामनवमी के मौके पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ में भी रामनवमी पर शहर के राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जब शोभायात्रा विवेकानंद तिराहे पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल और पानी वितरण किया.
श्रीराम शोभायात्रा का स्वागत करने वाले इरशाद ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे, यही हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान और तहज़ीब है. इरशाद ने कहा कि हम सब धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों पर इकट्ठा होकर बधाइयां देनी चाहिए और मिल कर पर्व मनाना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक