![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर एक दिल छूने वाली घटना घटित हुई, जब स्टेशन पर एक महिला ने बिना किसी अस्पताल की सुविधा के सफलतापूर्वक बच्चे को जन्म दिया. दरअसल, स्टेशन के पास पहुंचते पहुंचते महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद GRP और RPF के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए उसका सुरक्षित प्रसव कराया और पूरा प्लेटफॉर्म किलकारी से गूंज उठी, जिसे सुनकर स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों और स्टाफ के चेहरों पर खुशी की लहर सी दौड़ गई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/NARAYANA-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम कल्पना लकड़ा है, जो जशपुर जिले के लैलूंगा क्षेत्र की निवासी हैं. कल्पना अपनी रिश्तेदार के साथ उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर से दिल्ली जा रही थीं, जब पेंड्रारोड स्टेशन के पास उन्हें अचानक तेज़ प्रसव पीड़ा महसूस होने लगी. स्टेशन पर उतरते ही महिला की स्थिति बिगड़ने लगी, लेकिन राहत की बात यह रही कि स्टेशन पर तैनात GRP और RPF के स्टाफ ने तत्काल सहायता पहुंचाई. साथ ही, स्टेशन पर मौजूद अन्य महिलाओं ने भी मिलकर महिला को साहस दिया और प्रसव में मदद की.
प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों को सुरक्षित रूप से गौरेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना आसानी से किया जा सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/image-22-5-1024x768.jpg)
यह घटना अपने आप में ही इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश करता है जो हमें एक-दूसरे की मदद के लिए सदैव हाथ बढ़ाना सिखाती है और यह संदेश देती है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक