प्रवीण साहू, अभनपुर। छत से गुजरे हाईटेंशन तार ने मासूम की जान ले ली. यह घटना नवापारा नगर के दम्मानी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर हुई. हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.
मिली जानकारी के अनुसार, 8 वर्षीय मासूम अरहमा खान पिता अब्दुल खान अपने घर की छत पर थी, तभी हल्की बारिश के दौरान छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार केवी हाईटेंशन तार के करंट ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह छत से नीचे गिर पड़ी. बच्ची के नीचे गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी और शोर मचाया. परिजन तत्काल घायल अरहमा को लेकर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.


क्या चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों को जनता याद आती है?
डॉक्टर ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के मुंह से धुआं निकल रहा था, जो बिजली के तेज झटके का संकेत है. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि घर के ऊपर से गुजर रहे इस हाईटेंशन तार की शिकायत पूर्व में कई बार जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों ने सवाल उठाया कि क्या आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं? क्या केवल चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आती है? घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सामाजिकजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. शव को मर्चुरी में रखवाया गया है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

