राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. रांची पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 6 हथियार और 110 गोलियां बरामद की हैं. रांची पुलिस के द्वारा दिए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, 10 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले हैं.
इनके पास से 9 एमएम पिस्टल, फैक्ट्री मेड पिस्टल, देशी कट्टा, देशी रिवॉल्वर सहित 6 हथियार और कुल 110 जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह अंतरराज्यीय हथियारों की खरीद-बिक्री से जुड़ा गिरोह व्हाट्सएप के जरिए हथियारों का रेट तय करता था और जरूरत के हिसाब से अपराधियों को हथियार पहुंचाता था.
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली और सदर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. 10 जनवरी की रात करीब 11:20 बजे पुलिस टीम जब बड़ी मस्जिद लेन पहुंची, तो वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना (38 वर्ष) निवासी हिन्दपीढ़ी के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
रांची पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना, निवासी हिन्दपीढ़ी. शाहनवाज आलम, निवासी मौलाना आजाद कॉलोनी, नामकुम. मो० सैफ उर्फ शेरा, निवासी इलाही बक्स कॉलोनी, सदर. अनुज ठाकुर, निवासी विद्यानगर, सुखदेवनगर।अंकित कुमार, निवासी कैमूर, बिहार. अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता देवगुनी चौधरी, ग्राम मोहनिया, थाना- मोहनियां, जिला-कैमुर, भभुआं (बिहार) शामिल हैं. पुलिस ने एक 9 एमएम पिस्टल, एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, तीन देसी कट्टा, एक छह चक्रिय देशी रिवॉल्वर, दो मैगजीन और कुल 110 चक्र जिंदा गोलियां बरामद की है.
कबीर ने खुलासा किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिहार के कैमूर और मुंगेर से हथियार लाकर रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों को सप्लाई करता था. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए रांची के सुखदेवनगर थाना, सदर थाना, पुंदाग थाना और नामकुम थाना क्षेत्र से अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


