बीजापुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पहुंचे जहां उन्होंने एक बुजुर्ग आदिवासी महिला को अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है. जहां उन्होंने बीजापुर में केंद्र की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीजापुर में केन्द्रीय और राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की नींव भी रखी.
स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के बाद पीएम ने चरण पादुका योजना के तहत तेंदुपत्ता महिला संग्राहक को पीएम मोदी ने खुद चरण पादुका पहनाई. इस दौरान मोदी ने इस महिला से कुछ देर बात भी की. जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद लोग खुद का ताली बजाने से नहीं रोक सकें.