Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के भूसरा चौक पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 18 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

घटना का खुलासा तब हुआ जब एक सीएसपी संचालक मंगलवार सुबह दुकान पहुंचा और देखा कि काउंटर बिखरा हुआ है। चोरी की आशंका में उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी वारदात कैद थी। फुटेज में आरोपी की पहचान भूसरा गांव निवासी सकल पासवान के रूप में हुई, जो हरियाणा में मजदूरी करता है और हाल ही में गांव लौटा था।

दुष्कर्म के बाद युवती बिना कपड़ों के चौक पर घूमती मिली। स्थानीय महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

मेडिकल जांच और प्राथमिकी दर्ज

गायघाट थाना पुलिस ने युवती को थाने लाकर पूछताछ की, लेकिन मानसिक असंतुलन के कारण वह ज्यादा कुछ बता नहीं सकी। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। डायल 112 के एएसआई श्याम कुमार शर्मा के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सकल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी सोमवार देर रात भटकती युवती को दुकान में ले गया और वहां दुष्कर्म किया।

पुलिस अब पीड़िता से आरोपी की पहचान कराने की कोशिश कर रही है, वहीं मामले में आगे की जांच जारी है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने के साथ ही इंसानियत को शर्मसार कर गई है।

ये भी पढ़ें- पति चलाने गया ऑटो… इधर 40 साल की पत्नी 19 साल छोटे देवर संग फरार, 2 जवान बेटों को भी छोड़ा, पीड़ित का आरोप- घर बुलाकर मनाती थी रंगरलियां