Bihar News: सारण जिले केडेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर स्थित मटिहान गंगाजल गांव में गुरुवार की देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक घर में घुस गया. ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं. वहीं, महिला के पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया.
लोगों की जुटी भीड़
दरअसल, डेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर मटिहान गंगाजल गांव में मटिहान मोड़ से 2 सौ गज पहले गुरुवार की देर रात एक 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर गाव निवासी सुरेश साह के घर मे घुस गया. ट्रक के घुसते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. चीख-पुकार के बीच घर में गांव के लोगों की भीड़ भी जुट गई.
महिला की हुई मौत
वहीं, लोगों ने घर में घुसकर देखा, तो सुरेश साह की पत्नी मीना देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं थी. वहीं मृतिका की पति सुरेश साह जख्मी थे, जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा इलाज के लिए पहुंचाया. बता् दें कि मृतिका मीना देवी की पुत्र राजेश की शादी मई माह मे होनी थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इन जगहों से चलेंगी डीलक्स बस, देख ले पूरी लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें