संदीप भम्मरकर, भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ का “आग लगा दो” वाला बयान अभी ठंडा पड़ा नहीं था कि वे एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान ‘भारत महान नहीं, बदनाम है’ को लेकर घिर गए हैं. इस बयान के बाद कमलनाथ पर बीजेपी टूट पड़ी है. ‘भारत बदनाम’ बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कमलनाथ पाकिस्तान और चीन के ऐजेंडे पर काम कर रहे हैं, वे देश से माफी मांगे.
देशद्रोही बयान: वीडी शर्मा
कमलनाथ के इस विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ का बयान कांग्रेस टूलकिट का हिस्सा है. ये कमलनाथ का मानसिक दिवालियापन भी है. उन्होंने कहा कि यह बयान इटली-चीन के इशारे पर दिया है या फिर भारत के टुकड़े करने वाली पाकिस्तान परस्त ताकतों के इशारे पर बयान दिया गया है. शर्मा ने कमलनाथ के इस बयान को अफजल-जेएनयू की तरह देशद्रोही बयान बताया. उन्होंने कहा कि जाहिर है बयान दुनिया में भारत को बदनाम करने के लिए दिया गया है.
कमलनाथ सड़क छाप नेता- पूर्व प्रोटेम्ट स्पीकर
इस बयान पर पूर्व प्रोटेम्ट स्पीकर एवं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सड़कछाप नेता से भी गए गुजरे नेता हैं, जो शब्द अंग्रेज नहीं बोल पाए वो कांग्रेसी बोल रहे हैं. ये देशभक्तों का देश है. कांग्रेसियों को माफी मांगना चाहिए.
कैलाश विजयवर्गीय ने भी साधा निशाना
इतना ही नहीं बीजेपी राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कमलनाथ पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा, लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नज़र नहीं आएगा. विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा कि उनके जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गए हैं- ‘जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकि मति पहले हर लेही।’
.@OfficeOfKNath जी मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नज़र नहीं आयेगा।
आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गये हैं
‘जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकि मति पहले हर लेही।’ pic.twitter.com/OUw7BGuoyr— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 28, 2021
कांग्रेस का हाथ- नाथ के साथ
कमलनाथ के इस बयान को जैसे बीजेपी ने हाथोंहाथ लिया वैसे ही कांग्रेस ने भी भाजपा पलटवार किया है. इस मामले पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी वालों ने अंग्रेजों का साथ दिया है, वे अपना एक भी शहीद बताए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक ठोस नेता हैं, अगर बीजेपी वाले देशद्रोही और सड़क छाप बोल रहे हैं तो बेहद दुखद है.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम हो गया
गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को मैहर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं तो कह रहा हूं भारत महान नहीं, भारत बदनाम है. उन्होंने आगे कहा कि आज सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते है. मुझे किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि भारत के लोग जो टैक्सी चलाने वाले हैं, कोई उनकी टैक्सी में बैठने को तैयार नहीं है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक