कुमार इन्दर, सतना/ जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को सतना के मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि मेरा भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम हो गया. कोरोना के चलते भारत की छवि खराब हुई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इंडिया कोविड के चलते बदनाम हुआ है.

पूर्व सीएम ने कहा सरकार बताए कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कहां से आए. नकली रेमडेसिविर मामले में आरोपी सरबजीत सिंह का नाम न लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक नया कोविड माफिया सामने आया है और सरकार उससे चंदा लेकर मनमानी करवा रही है. इस दौरान पूर्व सीएम ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर कहा सरकार बताएं कितनी लाशें श्मशान औऱ कब्रिस्तान पहुंची हैं. डेढ़ लाख लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान में गई हैं, मेरे पास 1 लाख 27 हजार लाशों का नया आंकड़ा है.

इसे भी पढ़ें ः सहकारी बैंकों के मिस मैनेजमेंट ने बिगाड़ा किसानों का गणित, पैसों के बदले थमाए जा रहे टोकन नंबर

कमलनाथ ने चुनाव के समय सरकार द्वारा 18+ वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि जब वैक्सीन नही थी तो क्यों घोषणा की.  केंद्र सरकार ने देश में वैक्सीन देने के बजाए 6 करोड़ वैक्सीन बाहर भेज दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस का भले साथ न दे, लेकिन सच्चाई का जरुर साथ दे.

इसे भी पढ़ें ः दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा, आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

पूर्व सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए एलोपैथी और आयुर्वेद में विवाद नहीं होने की बात कही, और सरकार वार्सेस ट्विटर पर उन्होंने कहा कि पूरा विश्व भारत पर हंस रहा है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें