उत्तर प्रदेश का चुनाव इन दिनों गानों के इर्द-गिर्द घूम रहा है. पहले नेहा सिंह राठौड़ ने ‘यूपी में का बा?’ गाकर योगी सरकार की चुटकी ली तो बुंदेलखंड की बेटी अनामिका जैन अंबर की इंट्री हुई है.
अनामिका जैन अंबर का ये नया गीत सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने का बा… गीत गाने वालों को संबंधित करते हुए कहा है कि यूपी का बा नहीं… यू पी में बाबा..
गाने में ‘अंबर’ कहती नजर आ रही हैं, ‘हम अनामिक जैन ‘अंबर’ ललितपुर, बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश की बिटिया… सबने अपने-अपने मन की कई… कोऊ ने कछु कई, कोऊ ने कछु कई. कोउ ने इतै की कई, कोई ने उतौ की कई. उत्तर प्रदेश की हर बात कई, अकेले बुंदेलखंड की कोऊ ने नहीं कई. तो हमने सोची हम भी कह देबें. सो हम आ गए, कह रहे हैं’.
अनामिका जैन ‘अंबर’ के ‘यूपी में बाबा हैं’ गाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर का सन्यासी बताया गया है और कहा गया है कि उन्होंने मन में मथुरा काशी लेकर जब से लखनऊ में बैठ गए, यूपी के लोगों की उदासी मिट गई. सीएम योगी ने राजमहल को मंदिर बना दिया है.
सुने ये पूरी गीत…