दिल्ली.शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को करारी शिकस्त दी है.
रियाद में चल रहे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में कार्लसन के पास विश्वनाथ की चालों का कोई जवाब नहीं था. आनंद को ये सफलता उनके 34वें मूव में मिली. कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद की हर बाजी का सधा हुआ जवाब दिया लेकिन वे आनंद के बिछाए जाल में आखिरकार फंस ही गए. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से आनंद अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं चल रहे हैं. ऐसे में आनंद के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराना काफी मायने रखता है. आनंद और कार्लसन के अलावा पूर्व शतरंज चैंपियन ब्लादीमीर क्रैमनिक इस प्रतियोगिता का टाइटल जीतने वाले प्रमुख दावेदारों में हैं.
Contact Information
Four Corners Multimedia Private Limited Mossnet 40, Sector 1, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh - 492007