मुंबई। आज हर कोई पेट्रोल-डीजल को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ी की बात कर रहा है. मोटर कंपनियां इस तकनीक पर करोड़ों-अरबों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन इन सबके बीच ध्रुव विद्युत ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जिसकी मदद से आप देसी (क्लासिक) साइकिल को भी बेधड़क दौड़ा सकता हैं, बिना पाइडिल मारे. इस डिवाइस की क्षमता देख नामी उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक निवेश के लिए उत्साहित हैं.
ध्रुव विद्युत के फाउंडर गुरसौरभ सिंह का डिवाइस बड़ी आसानी से देसी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में तब्दील कर देता है. इसके बाद आप इसे दौड़ाते रहिए. इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए साइकिल में कोई मॉडिफिकेशन नहीं करना पड़ता. मतलब साइकिल में ना तो कहीं से कटिंग करनी होती है, ना वेल्डिंग, बल्कि ये साइकिल में पैडल के ऊपर नट बोल्ट से कस जाता है.
This has been doing the #Signal rounds the last few days. Not the first device in the world to motorise a cycle. But this is a) An outstanding design—compact & efficient b) Rugged-loved the working in mud, making it an off-roader! c) Safe d) Savvy—a phone charging port! (1/3) pic.twitter.com/Fb4gwBd8FS
— anand mahindra (@anandmahindra) February 12, 2022
खेत-खलिहान तक में दौड़ती है…
ये डिवाइस देसी साइकिल को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने का मौका देता है. इतना ही नहीं 20 मिनट पैडल मारने पर इसकी बैटरी 50% चार्ज हो जाती है. साथ ही ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 40 किमी तक जा सकती है. 170 किलोग्राम तक के वजन को खींच सकती है. ये आग और पानी से प्रूफ है. खेतों और कीचड़ में भी ये साइकिल को आराम से खींच सकती है. इसके अलावा इसमें फोन चार्ज करने की सुविधा भी है.
इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : कलेक्टर की IFS से तू तू मैं मैं…..रिटायर्ड IFS का एनजीओ…..ब्रांड कान्शियस नेताजी…..हिस्सेदार कौन-कौन?….✍🏻- आशीष तिवारी
आनंद महिंद्रा करना चाहते हैं इन्वेस्ट
गुरसौरभ सिंह के डिवाइस से आनंद महिंद्रा इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने इसे लेकर तीन लंबे-लंबे ट्वीट किए हैं. साथ ही लिखा है कि उन्हें ध्रुव विद्युत में निवेश करके गौरवान्वित महसूस होगा. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गुरसौरभ से मिलाने की अपील भी की है. इसके जवाब में गुरसौरभ ने ट्वीट कर अपना ई-मेल भेजा है, जिस पर आनंद महिंद्रा ने संपर्क करने की बात कही है.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक