मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वेकेशन की कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं.

बीच लुक में अनन्या का जलवा
अनन्या ने समुद्र किनारे व्हाइट बिकिनी में स्टाइलिश फोटोशूट कराया. धूप में रिलैक्स करती उनकी तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है. फैंस उनके इस लुक पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की फिटनेस व खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वेकेशन के मजे
वेकेशन के दौरान अनन्या ने बीच पर सनबाथ का आनंद लिया और अपने टोंड एब्स फ्लॉन्ट किए. उन्होंने स्कूबा डाइविंग का भी मजा लिया, जहां उन्होंने समुद्री कछुओं के साथ स्विमिंग की और डॉल्फिन समेत कई रंग-बिरंगी मछलियों को करीब से देखा. इसके अलावा, उन्होंने स्पा सेशन का भी अनुभव साझा किया.

सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएँ
अनन्या की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि “इतनी खूबसूरत कोई कैसे दिख सकता है.” उनकी मां भावना पांडे ने भी इन फोटोज पर रिएक्शन दिया और बेटी के लुक की सराहना की.

आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ने इसे फरवरी 2026 में रिलीज करने की योजना बनाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक