YS Sharmila news in Hyderabad: सड़कों पर आज उस समय हैरतअंगेज़ मंजर देखने को मिला, जब पुलिस द्वारा लाई गई एक क्रेन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला की कार को उठा लिया. इस दौरान शर्मिला भी कार के अंदर मौजूद थीं. इससे पहले कल पुलिस ने शर्मिल को हिरासत में ले लिया था.

दरअसल, वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के. चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और YSR तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के समर्थक कल एक विरोध रैली के दौरान वारंगल में आपस में भिड़ गए, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया था.

देखिए VIDEO-

उन्होंने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन में पार्टी की विरोध रैली में हिस्सा लिया. जैसे ही वह अपनी कार में बैठे, पुलिस एक क्रेन के साथ आई, जिसने उनकी कार को दूर खींच लिया.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रेन उनकी कार को खींच रही है. वह कार के अंदर हैं. इस दौरान उनके समर्थक साथ चल रहे हैं. इसके साथ ही कल की झड़प के दौरान उनकी कार के शीशे में दरार भी दिखाई दे रही हैं.

कल, वारंगल के नरसमपेट में बोलते हुए, शर्मिला ने स्थानीय टीआरएस विधायक पेड्डी सुदर्शन रेड्डी की आलोचना की थी. केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के कार्यकर्ता कथित तौर पर उनके द्वारा की गई इन टिप्पणियों से नाराज थे.

उन्होंने उनके वाहन पर हमला किया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई की. जब उसे कल पुलिस ने पकड़ा तो वह चिल्ला रही थी, “तुम मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हो? मैं यहां पीड़िता हूं, आरोपी नहीं।”

शर्मिला की पदयात्रा अब तक करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. उन्होंने के. चंद्रशेखर राव सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर यह पदयात्रा शुरू की है.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित