Andhra Pradesh-Odisha Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. दोनों ही राज्यों में BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि एग्जिट पोल्स में इस बार आंध्रप्रदेश की सत्ता बदलने का अनुमान जताया गया था, वहीं ओडिशा में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा को, दोनों के बीच कांटे की टक्कर अनुमान था, जो की सही साबित होता दिख रहा है.

अब तक आए रुझानों के अनुसार आंध्र प्रदेश में NDA (भाजपा, TDP और जन सेना पार्टी) मौजूदा CM जगन मोहन रेड्डी की YSRCP से काफी आगे चल रही है. वहीं, ओडिशा में अब तक के रुझान में BJP आगे चल रही है. एग्जिट पोल में भी BJD और BJP में कांटे का मुकाबला बताया गया था. पोल में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा को, दोनों को 62-80 सीटें मिलने का अनुमान है.

आंध्र प्रदेश 175 सीटें (बहुमत 88)

पार्टीरुझान
BJP4
YSRCP18
कांग्रेस0
TDP95
जनसेना14
अन्य0

ओडिशा 147 सीटें (बहुमत 74)

पार्टीरुझान
BJD34
BJP53
कांग्रेस11
अन्य5

बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है। वहीं, ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल (मार्च 2000) से लगातार मुख्यमंत्री हैं. ओडिशा में भाजपा ने फिलहाल किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H