एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) भी 1 नवंबर को ही रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि इस क्लैश पर दोनों फिल्मों से जुड़े लोगों का क्या कहना है. वहीं, अब इस बारे में अब ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के डायरेक्टर अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) ने बात की है. उन्होंने कहा है कि वह सबसे पहले ‘सिंघम अगेन’ देखेंगे.

अनीस बज़्मी ने दिल जीत लिया

मीडिया से बात करते हुए अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) ने कहा कि वह टकराव जैसी किसी बात पर विश्वास नहीं करते हैं. वह अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म भी देखने जाएंगे. उन्होंने कहा कि ”मैं टकराव शब्द पर विश्वास नहीं करता. ‘सिंघम अगेन’ से जुड़े कई लोग मेरे दोस्त हैं.’ मुझे यकीन है कि उन्होंने शानदार एक्शन वाली एक महंगी फिल्म बनाई है. मैं ‘सिंघम अगेन’ देखने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा. मुझे उम्मीद है कि लोग दोनों फिल्मों को देखेंगे.” Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘भूल भुलैया 3’ में क्यों नहीं हैं तब्बू?

हालांकि, अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) ने ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में तब्बू को कास्ट न करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा, ”तब्बू बहुत अच्छी एक्टर हैं और मेरी दोस्त भी हैं. ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता में उनके अभिनय का बड़ा योगदान था. लेकिन फिल्म को वहां से आगे ले जाना सही नहीं था, जहां मैंने फिल्म में उनके किरदार को छोड़ा था – जहां भूत और खलनायक एक ही कमरे में हैं.

कार्तिक आर्यन ने भी क्लैश के बारे में बात की

वहीं, कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने भी क्लैश के बारे में बात की थी. कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने कहा कि दिवाली एक त्योहार है और दोनों फिल्में इसी त्योहार में रिलीज होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद जाकर ‘सिंघम अगेन’ देखेंगे. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के अलावा विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं.