हेमंत शर्मा,रायपुर. चुनावी वर्ष में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल पिछले दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए आंदोलन के दौरान बर्खास्त हुईं हजारों कार्यकर्ताओं की अब तक बहाली नहीं हो पाई है.
इसी मांग को लेकर आज प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने राजधानी में एकदिवसीय धरना दिया है. हड़ताल पर बैठीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों 50 दिन का हमने आंदोलन किया था. उसके बाद हमारी चार मांगो पर सहमति बनी थी. लेकिन इस पर सरकार ने अब तक आदेश जारी नहीं किया है.
बहाली को लकेर चक्कर लगा रहीं….
दो महीने से सभी बहाली को लेकर चक्कर लगा रही हैं. अभी तक दो हजार कार्यकर्ताओं की बहाली नहीं हुई है. बहाली नहीं होने से मानदेय भी नहीं मिल रहा है. सरकार हमारी मांगो को लेकर जल्द ही आदेश जारी करे और सभी की बहाली करे.
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दिनों एक बड़ा आंदोनल किया था. जिसके बाद सरकार ने उनकी 4 प्रमुख मांगे मान ली थी. जिसमे प्रमुख रूप से कलेक्टर दर पे मानदेय था. और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था.
इसके पहले सरकार ने तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था. इस दौरान सरकार ने भी बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल करने की बात कही थी,लेकिन 2 महीने गुजर जाने के बाद भी प्रदेश के लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं की बहाली नही हो पाई है.