रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का आज 40वां दिन है. आज उन्होंने भीख मांगकर विरोध-प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर भीख मांगी. विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं 5 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर हैं.
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों पर राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसे आंदोलन खत्म कराने की साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि इस समिति का न तो कार्यकाल तय किया गया है और न तो इसे कोई अधिकार दिए गए हैं. ये बस सरकार की एक चाल है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं पिछले कई दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रही हैं. इस दौरान कई पदाधिकारी बीमार भी पड़ीं. पिछले दिन उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. वहां भी इलाज नहीं करने को लेकर काफी झड़प हुई.
नियमितीकरण की मांग के साथ ही बर्खास्तगी के आदेश से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है.