रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की बेमियादी हड़ताल पिछले 31 दिनों से जारी है. 5 मार्च से उनकी हड़ताल शुरू हुई है, लेकिन अभी तक इनकी मांगों को लेकर सरकार को कोई फर्क पड़ा हो, ऐसा नज़र नहीं आता. लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की बर्खास्तगी की कार्रवाई भी जारी है. आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली से अपनी ताकत दिखाई. 1 किलोमीटर लंबी रैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल हुई हैं.
मांगों को लेकर सड़क पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उतर गई हैं. बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं कल मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी मिली थीं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. केवल आश्वासन लेकर वे वापस लौट आईं. जिसके बाद उन्होंने महारैली और महाधरने का ऐलान कर दिया.
इधर सभी सचिवों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी बर्खास्तगी को लेकर दो टूक निर्देश दिए हैं. सीएस ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव से कहा कि वे समझाने के बाद भी हड़ताल पर रहने वालों की बर्खास्तगी शुरू कर दें.