शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित राजनगर आंगनवाड़ी केंद्र एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। यहां पदस्थ कार्यकर्ता पर 4 साल के मासूम को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इतना तेज थप्पड़ मारा कि इसका असर बच्चे की आंख पर हो गया। वहीं उसके आंख के पास सूजन भी हो गई।
दरअसल, राजनगर विकासखंड के नयागांव ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी केंद्र नंदलालपुरा का यह पूरा मामला है। बच्चे के परिजन ने बताया कि उनके 4 साल के बेटे मोहित को सुबह सहायिका घर से आंगनवाड़ी केंद्र लेकर गई। लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र में आशा कार्यकर्ता लाड कुमार पटेल ने किसी बात पर बच्चे को तेज थप्पड़ जड़ दिया और उसे अकेला ही छोड़ दिया।
किसी तरह बच्चा घर पहुंचा तो परिवार वाले उसे लेकर बमीठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पता चला कि थप्पड़ की वजह से बच्चे की आंख में सूजन आ गई है। जिसके बाद बच्चे उसे आंख के डॉक्टर के पास ले गए। इस घटना को लेकर परिजनों ने बमीठा थाना में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बीते दिनों राजनगर के बसारी सेक्टर के पहरा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को चींटीं वाली चिक्की देने का शर्मनाक मामला सामने आया हा। जहां केंद्र क्रमांक 2 में शिक्षकों ने बच्चों को चींटी लगी गुड़ चिक्की थमा दी। एक चिक्की मासूम ने खा भी ली थी। लेकिन दूसरी वह घर लेकर आ गई। जैसे ही परिवार वालों ने इसे देखा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद पोषण आहार की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे।
शर्मनाक! आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों की जान से खिलवाड़, खाने के लिए दी चींटी लगी गुड़ चिक्की, Video वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें